आज सरस्वती विद्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बनखेड़ी में स्वामी विवेकानन्द जयंती (युवा दिवस) को बड़ी ही भव्यता से मनाया गया उनकी छाया चित्र पर पुष्प अर्पण करते दीप प्रज्ज्वलन किया गया। साथ ही विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य द्वारा स्वामी जी पर उद्बोधन दिया गया। इसके पश्चात भैया/बहिनों के द्वारा विद्यालय से नगर के मुख्य मार्गो से पथ संचलन पूर्ण घोष के साथ प्राचार्य एवं विद्यालय आचार्य परिवार की उपस्थिति में निकाला गया। तथा पुनः विद्यालय लौटकर भैया/बहिनों ने सूर्य नमस्कार लगाया। पथ संचलन में भैया/बहिनों की संख्या 500 रही।