दिनांक 01.12.2018 दिन शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय में
बाल मेला महोत्सव का आयोजन किया गया। मेला का शुभारंभ माॅं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर वंदना से किया गया। इसके पश्चात अतिथि परिचय एवं स्वागत किया गया। मेला उत्सव में विभाग समन्वयक (नर्मदापुरम्) श्री सुनील जी दीक्षित व ज्ञान ज्योति शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष संरक्षक सदस्य एवं व्यवस्थापक सहित विद्यालय के समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहे। बाल मेले में भैया/बहिनों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताऐं कराई गई। जिसमें धीमी साइकिल दौड़, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़ इत्यादि प्रतियोगिता कराई गई।
मेले में विद्यालय के भैया/बहिनों ने लगभग 50 दुकानों का संचालन किया जिसमें चाय की दुकान, पानी पुरी, चना मसाला, न्यूडल, पास्ता, जाम फल, फ्रूट मिक्स, पेस्टी एवं चाॅकलेट, नमकीन दुकाने मुख्य थीं। बाल मेला में मुद्रा को बदलकर कूपन का प्रयोग किया गया। जिससे भैया/बहिनों द्वारा मुद्रा विनिमय की प्रणाली को समझा जा सके। कूपन में एक रूपये, दो रूपये, 5 रूपये, दस रूपये एवं बीस रूपये शामिल थे। मेला महोत्सव के समापन पर विद्यालय प्राचार्य ने समिति परिवार एवं अभिभावक के आवागमन पर आभार व्यक्त किया।