विद्यालय की जानकारी
डाइस कोड़ –.23370100106
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल संस्था कोड़ . 672064
सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय बनखेड़ी विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान नई दिल्ली से अनुप्रमाणित सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान म.प्र. भोपाल से मार्गदर्शित ‘ ज्ञान ज्योति शिक्षण समिति बनखेडी द्वारा संचालित ’ हैं
विद्यालय नगर मे तीन स्थानों पर संचालित है –
1. सरस्वती विद्या मंदिर सरस्वती नगर, गाडरवाड़ा रोड बनखेड़ी
( कक्षा प्रथम से बारहवी प्रात: पाली में 686 एवं दोपहर पाली में 724 भैया/बहिन अध्ययनरत् है)
2. सरस्वती विद्या मंदिर केशव नगर, रहटवाड़ा रोड बनखेड़ी
( कक्षा अष्टम् से दशमी तक के 237 भैया अध्ययनरत् है)
3. सरस्वती शिशु मंदिर माधव नगर, नगर परिषद् बनखेड़ी
(शिशुवाटिका में 303 भैया/बहिन अध्ययनरत् है)
शिक्षण सत्र् 2016-17 में विद्यालय में कुल 1950 भैया/बहिन अध्ययनरत् है